Adil Rashid has struck twice in the same over to remove Alex Carey (46) and Marcus Stoinis (0). Rashid broke the 110-run stand forged by Steve Smith and Carey. England had a dream start as Chris Woakes and Jofra Archer removed Australia's top order batsmen David Warner, Peter Handscomb and Aaron Finch in the first powerplay.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में ही जोफ्रा आर्चर ने एरोन फिंच को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स ने डेविड वॉर्नर का विकेट झटकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में वॉर्नर का गजब का कैच पकड़ा। पीटर हैंडसकॉम्ब को क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 103 अहम रनों की साझेदारी हुई। एलेक्स कैरी 46 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर कैच आउट हो गए।
#WorldCup2019 #ENGvsAUS #AlexCarey #AdilRashid #MarcusStoinis